चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-I द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह मनाया जा रहा है। सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के अंतर्गत राइसिंग सन नर्सेरी स्कूल खैरी में बच्चों के लिए “विविधता में एकता” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव सार्वभौमिक भाईचारे, बंधुत्व और शांति का संदेश देना है । राइसिंग सन नर्सेरी स्कूल, खैरी के बच्चों ने इस चित्रकला प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं अपने सुंदर चित्रों के माध्यम से अपने विचारों को जीवंत रूप से व्यक्त किया।