कुल्लू : अलग-अलग जगहों पर 3 किलो 857 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

0
1815

कुल्लू (करतार कौशल/ब्यूरो चीफ),

नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में तीन किलो 857 ग्राम चरस बरामद करने के साथ ही दो तस्कर धर दबोचे। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू सदर पुलिस थाना की टीम हैड कांस्टेबल हेमंत ठाकुर के नेतृत्व में कांस्टेबल गौरव, ओम प्रकाश व महिला कांस्टेबल नवीना बीती रात सरवरी में गश्त पर थे। इसी दौरान इन्होंने सराज भवन के पास टी स्टॉल चलाने वाले के यहां छापा मार कर उससे 241 ग्राम चरस बरामद की। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति परचून में नशेड़ियों को चरस बेचता था। जिसकी पहचान 42 वर्षीय रोहित भोला निवासी अंबाला के तौर पर हुई है। यह व्यक्ति वर्तमान में हनुमानी बाग कुल्लू में रहता है। वहीं दूसरे मामले में भुंतर मणिकर्ण मार्ग पर बराधा में एसआईयू टीम के हैडकांस्टेबल संदीप कुमार की टीम ने एक व्यक्ति से तीन किलो 616 ग्राम चरस बरामद की। जिसकी पहचान 32 वर्षीय धर्म चन्द  पुत्र सेस राम निवासी गाँव कशादा, डा. बराधा तह. भून्तर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदातल में पेश किया। जहां से धर्मचंद को 29 नवंबर और रोहित भल्ला को 28 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here