(राजकुमार सूद/संपादक),
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग नाहन द्वारा खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन अंबेडकर भवन राजगढ़ में दिनांक 23 नवंबर 2022 को 11:00 बजे किया जा रहा है जिसमें लोक नृत्य, एकांकी लोकगीत शास्त्रीय गायन, पारंपरिक वाद्य यंत्र, बांसुरी वादन, हारमोनियम लाइट, सितार वादन, कथक नृत्य आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी यूथ क्लब समूह के प्रधान राहुल ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी की उम्र 15 वर्ष से अधिक और 29 वर्ष से कम होनी चाहिए और सभी प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी लाए। इस युवा उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले सकते हैं। यह कार्यक्रम यूथ क्लब बडगला यूथ क्लब गढोल द्वारा आयोजित किया जाएगा।