शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ़),
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे की कारोबार को देखते हुए कहीं ना कहीं पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं मतियाना पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आज मतियान बाजार में गश्त के दौरान पीपी मतियान के कर्मचारियों ने हम बहादुर पुत्र बिरखा राम नामक नेपाली मूल के व्यक्ति से 98.60 ग्राम चरस, 600 ग्राम अफीम और 71,000/- रुपये बरामद किए। थाना ठियोग में आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।