निरमंड (लीला चन्द जोशी/ संवाददाता)
स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निरमंड उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्वार में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ।इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्य रवि शर्मा व प्रकाश शर्मा ने बच्चों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे सभी घर पर अपने माता-पिता रिश्तेदारों पड़ोसियों को मतदान के प्रति आवश्यक जागरूक करें । इस अवसर पर विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉक्टर बबीता कश्यप सहित विद्यालय के अध्यापक भी मौजूद थे।