चंबा : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0
95

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा के रिसर्च सेंटर एवं प्रयास द सोशियोलॉजिकल सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय चंबा प्राचार्य डॉ. शिवदयाल ने की। वहीं कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव दयाल शर्मा, आदरणीय प्राचार्य ने ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता को समझते हुए कहा कि ऐसे कार्यकम छात्रों के भविष्य का निर्माण करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भविष्य में भी ऐसे कार्यकम जारी रहेंगे। जबकि कार्यशाला संचालक एवं महाविद्यालय प्रो. डॉ. महेंद्र सिंह सवालियां ने कहा कि तीन दिवसीय अनुसंधान (रिसर्च) पर चल रही वर्कशॉप जो कि स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए विशेष रूप से आयोजित की गई। डॉ. मोहिंदर सलारिया ने कहा कि “हर व्यक्ति के अंदर एक रिसर्चर है, आओ उसे बाहर निकलने का मौका दें”। तीन दिवसीय इस वर्कशॉप में समाजशास्त्र के 250 छात्र/ छात्रों ने भाग लिया। वर्कशॉप में अनुसंधान के बेसिक्स को बारीकी से समझाया गया। इस वर्कशॉप और बाद सभी छात्रों को 15 से 20 छात्रों के अलग समूहों में बांट कर, “कक्षा से फील्ड”, कार्यक्रम के तहत सभी स्टूडेंट्स को जो किताबों में लिखा है, उसे फील्ड में जा कर अनुभव करने और उसे विज्ञानिक तौर पर डॉक्यूमेंट करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। और सत्र के अंत में जो फाइंडिंग आयेंगी उन्हें डिपार्टमेंटल सेमिनार में सभी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे रिसर्च करवाना और स्टूडेंट्स को रियल लाइफ एक्सपीरियंस देना समाजशास्त्र विभाग की यह अब परंपरा ही बन चुकी। इस तरह के कार्यकम को आज से 9 साल पहले 2013 में एक प्रयोग के तौर पर आरंभ किया गया था, और इसके बेहतर परिणामों को देखते हुए यह कार्यक्रम आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम का समापन होना, और स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का ऐसे कार्यक्रमों में रुचि लेना, ऐसे कार्यक्रमों की सफलता का परिचायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here