राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की दूसरी संध्या रही किन्नौरी कलाकारों के नाम

0
1190

(अवधेश नेगी/न्यूज़ एडिटर चीफ़),
किन्नौर जिला के पुलिस ग्राउंड रिकांग पिओ में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया। दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरूआत होम-गार्ड बैंड की मधुर धुनों के साथ की गई। इस दौरान किन्नौर लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नागिन युवा कल्ब पानवी ने प्रथम स्थान तथा महिला मण्डल रिब्बा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें पाईनवुड पब्लिक स्कूल रिकांग पिओ, एस.डी पब्लिक स्कूल रिकांग पिओ, हिमालयन पब्लिक स्कूल रिकांग पिओ व डी.ए.वी पब्लिक स्कूल रिकांग पिओ शामिल रहे।
इससे पूर्व उपायुक्त किन्नौर एवं अध्यक्ष आबिद हुसैन सादिक ने राज्य स्तरीय वरिष्ठ महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 10 महिला मुक्केबाज प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। आयोजित प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जिला शिमला की अनीता तथा जिला कांगड़ा की रितु के बीच खेला गया।
उपायुक्त ने सभी महिला खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी तथा राष्ट्रीय एकता दिवस व देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष पर देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here