भरमौर से आजाद उम्मीदवार ने दिया डॉ. जनक को अपना समर्थन

0
1295

चंबा(एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

भरमौर विधानसभा क्षेत्र में आजाद उम्मीदवार रमेश कुमार ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक को दे दिया है। आजाद उम्मीदवार रमेश कुमार ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र वापिस लेकर डॉ. जनक को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा का दामन भी थामा। और भाजपा को भरमौर में जीत दिलाने के लिए प्रण लिया। इससे भरमौर और पांगी में डॉ. जनक की पकड़ मजबूत होती दिख रही है। क्योंकि भाजपा के बागी उम्मीदवार पहले ही उन्हें अपना समर्थन दे चुके हैं। विधायक जिया लाल ने भी अपने प्रत्याशी को समर्थन दिया है। इससे अब भाजपा एकजुट होकर भरमौर में चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस में अभी तक बगावत के सुर दिखाई दे रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी ने अपने प्रचार प्रसार के काफिले को आगे बढ़ा दिया है। इस मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here