ज़िला कांगड़ा में 29 उम्मीदवारों ने दर्ज किया नामांकन : डॉ. निपुण जिंदल

0
941

धर्मशाला (सोनाली),

प्रदेश के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 29 नामांकन दर्ज किए जा चुके है। जानकारी देते हुए  उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा की चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम और मतगणना केन्द्रों की उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला में लगभग 57 ऐसे चुनाव क्षेत्र है जो अंतरराज्य सीमा के साथ लगते है, जिनमें चार विधानसभा क्षेत्र नूरपुर, जसवां प्रागपुर, फतेहपुर और इंदौरा शामिल है। जिनमें से 19 क्षेत्रों में स्टेट पुलिस और सीएपीएफ के जवान नाकों पर तैनात है तथा ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा जिला के भीतर 45 स्टैटिक सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है जो गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा की अभी तक 3 मामले गैर कानूनी रुप से पैसेके लेन देन  के सामने आ चूके है जिनमें से दो मामले स्टैटिक सर्विलांस टीमों के द्वारा पकड़े गए तथा एक मामला पुलिस द्वारा पकड़ा गया। इसके साथ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिला के अंदर लगभग 30 हज़ार हथियार है, जिसमें 10 हज़ार से ऊपर हथियार जमा करवा दिए गए है जिसके लिए एसपी नूरपुर तथा एसपी कांगड़ा को प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here