शिलाई (ओम पोजटा)
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 30वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का समापन समारोह हुआ इस दौरान L.R THAKUR प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट मुख्य अतिथि तथा उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार उपस्थित रहे | शिलाई स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय रमेश चंद ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया| इस कार्यक्रम में 20 स्कूलों के लगभग 150 बच्चे भाग ले रहे जिसमें 100 लड़कियां एवं 50 लड़के शामिल है मीडिया रिपोर्टर सुरेंद्र सिंगटा से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न स्कूलों के बच्चों की CSC-2022 में इस प्रकार पोजीशन रही :-
1. एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी (11&12)
प्रथम स्थान शालिनी चौहान Gsss Bandlidhadas
सीनियर रूरल एक्टिविटी(9,10th)
प्रथम स्थान दीक्षिता चौहान नैनीधार
द्वितीय स्थान अनुष्का नेगी बालभारती
तृतीय स्थान यशिका चौहान आरएसबीएन |
_जूनियर रूरल एक्टिविटी(6,7,&8 )_
प्रथम स्थान वरुण शर्मा आरएसबीएन
द्वितीय स्थान निकिता बांदलीढाढस
तृतीय स्थान पायल राणा बालभारती
क्विज सीनियर सेकेंडरी(11&12)
प्रथम स्थान साक्षी/ प्रियंका शिलाई
द्वितीय स्थान अंजलि/डिंपल टिंबी
तृतीय स्थान साक्षी/सोनाक्षी
बांदलीढाढस
क्विज सीनियर रूरल(9&10)
प्रथम स्थान मीनाक्षी/तनीषा कोटीबोच
द्वितीय स्थान तमन्ना/ वंशिका
आरएसबीएन
तृतीय स्थान पूजा/ प्रभा gsss hallanh
क्विज जूनियर रूरल(6,7,&8)
प्रथम स्थान विशाल/गुलशन नैनीधार
द्वितीय स्थान अंतरा/साक्षी बालभारती
तृतीय स्थान प्रदुमन/ दीक्षा बांदली-ढाढस
सबसे ज्यादा क्विज कंपटीशन जूनियर रूरल में 20 टीमों ने भाग लिया तत्पश्चात सीनियर रूरल में 17 टीमों ने भाग लिया| साइंटिफिक मॉडल कंपटीशन में प्रथम स्थान अनविशा बालभारती द्वितीय स्थान lakshay टिंबी तृतीय स्थान इशांत बादलीढाढस | इस प्रकार बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए हर एक इवेंट में अपनी सहभागिता सुनिश्चित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित अध्यापकों ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भागीदारी दी | रवि शर्मा, प्रदीप ठाकुर, आशीष चौहान, दिनेश चौहान, वीरेंद्र शर्मा, खजान नेगी, सुरेंद्र सिंगटा, सुरेश शर्मा, बीआर चौहान, किरण बाला, पूनम चौहान, प्रोमिला कुमारी | शिलाई ब्लॉक इंचार्ज सुरजन राणा जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तमाम निर्णायक मंडल में उपस्थित अध्यापकों का धन्यवाद किया | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई ने क्विज कंपटीशन में सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया तमाम चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2022 में पार्टिसिपेट करने वाले विद्यार्थियों को आगामी भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं| इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नौजवान ऊर्जावान दूसरे स्कूलों से आए हुए अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का हार्दिक धन्यवाद जिनकी मेहनत से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया|