तेजवंत सिंह नेगी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन

0
1455

किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता)

किन्नौर जिला के भाजपा के पूर्व के विधायक तेजवंत सिंह नेगी ने आज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। बता दे कि किन्नौर के पूर्व भाजपा विधायक तेजवंत सिंह नेगी को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी हाईकमान ने टिकट नहीं दिया। नामांकन दर्ज करने के बाद तेजवंत सिंह नेगी व उनके समर्थकों ने रोड शो का आयोजन किया और तेजवंत नेगी के खूब नारे बाजी की। नामांकन दर्ज करने के बाद पूर्व में रहे भाजपा विधायक तेजवंत सिंह नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वे अब किन्नौर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे व विभिन्न आम जनमानस की मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वह भी भाजपा में रह चुके है और वे मोदी के प्रशंसक भी है। उन्होंने कहा कि मैं अब स्वतंत्र हूं और जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करूंगी। नेगी ने कहा कि जब वे विधायक थे तो उन्होंने एक नारा दिया था किन्नौर में विकास करेंगे  चौरा से सुमरा तक करेंगे। ओर लोगों को भी विश्वास है कि विकास हुआ है। तेजवंत सिंह नेगी ने कहा कि उन्होंने कभी किन्नौर में विकास को राजनीतिक तौर से नही किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here