सोलन में बजा चुनावी बिगुल

0
1127

सोलन (कमलजीत)

सोलन में आज चुनावी रण का बिगुल बज चुका है। चुनावी रण में भाजपा के डॉक्टर राजेश कश्यप व कांग्रेस के कर्नल धनी राम शांडिल ने अपना नामांकन भरा। चुनावी रण में भाजपा के उम्मीदवार डॉ. राजेश कश्यप ने अपना नामांकन भरा। नामांकन भरने के लिए सोलन में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश देखते ही बनता था। भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से माल रोड होते हुए डीसी ऑफिस पहुंचे। आज हजारों की संख्या में कार्यकर्ता नामांकन भरने के लिए व अपने उम्मीदवार डॉ. राजेश कश्यप का साथ देने के लिए पहुंचे थे। इस बार का चुनावी रण खासा रोमांचक रहने वाला है। जहां पर भाजपा से डॉक्टर राजेश कश्यप उम्मीदवार है तो दूसरी तरफ से कांग्रेस के कद्दावर अनुभवी व बेदाग छवि के उम्मीदवार कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल है। साथ ही अब आम आदमी पार्टी ने भी कर्नल धनी राम शांडिल की ग्रह पंचायत से उम्मीदवार अंजू राठौर को मैदान में उतारा है जिससे इस बार का मुकाबला बेहद रोमांचक हो चुका है। जहां ससुर कर्नल धनीराम शांडिल व दामाद राजेश कश्यप की टक्कर पहले भी हो चुकी है और उसमें कर्नल ने बाजी मारी थी। देखते हैं इस बार क्या समीकरण बनते हैं। क्योंकि अब एक तीसरी सशक्त उम्मीदवार भी चुनौती देने को तैयार है। अब देखना यह है कि जहां जनता महंगाई की मार झेल रही है वहां वह किस को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here