चिंतपूर्णी में कांग्रेस को बड़ा झटका

0
1453

चिंतपूर्णी (अक्की रतन/संवाददाता),
कांग्रेस यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन सिंह बबलू ने आज कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि सुदर्शन सिंह बबलू पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे लेकिन चिनतपुरणी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का एक गुट सुदर्शन सिंह बबलू को चुनाव लडाने की तैयारी कर रहा था । सुदर्शन सिंह बबलू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस यंग ब्रिगेड सेवादल की कार्यकारिणी को भंग किया है और अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके ने कांग्रेस पार्टी को अंदर तक हिला कर रख दिया है। आपको बता दें कि चिनतपुरणी विधानसभा से पूर्व में मंत्री रहे कुलदीप कुमार को टिकट देने का विरोध करते हुए सुदर्शन बबलू ने कहा कांग्रेस पार्टी 70 और 80 साल के लोगों को टिकट दे रही है जबकि युवाओं को दरकिनार कर रहे हैं। अपनी ही पार्टी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने ही पिछले 5 सालों में मेरे ऊपर अनेकों केस दर्ज करवाएं किसी और पार्टी में जाने को लेकर उन्होंने कहा समय बताएगा विवेक लेकिन कांग्रेस पार्टी में जाने से उन्होंने बिल्कुल मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बन रही है इसलिए ही टिकट आवंटन में इस तरह के हारने वाले निर्णय लिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here