मुख्य समाचार

शांतिपूर्ण व स्वतंत्र चुनाव करवाने में दें अपना सहयोग – उपायुक्त किन्नौर

(राजकुमार सूद/संपादक)

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद किन्नौर-68 अ.ज.जा विधानसभा चुनाव-2022 के चलते जिले में 14 अक्तूबर, 2022 से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाएं तथा शांतिपूर्ण व स्वतंत्र चुनाव करवाने में अपना सहयोग दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में किन्नौर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कुल 60194 मतदाता है जिनमें 30400 पुरूष व 29794 महिलाएं मतदाता हैं। इसके अलावा 757 सेवारत मतदाता है जिनमें 745 पुरूष तथा 12 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 906 दिव्यांग मतदाता तथा 1131 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता है। उन्होंने बताया कि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में 1663 नए मतदाता शामिल हुए हैं जिनमें 94 प्रतिशत 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता है।
उन्होंने बताया कि कुल 128 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिनमें से 114 मतदान केंद्र सामान्य तथा 11 संवेदनशील व 3 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है। उन्होंने कहा कि 2 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में 3 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जिला के सबसे अधिक 1036 मतदाता चांगो मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि सबसे कम मतदाता पूह उपमण्डल के तहत आने वाले को मतदान केंद्र पर केवल 16 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि समुद्रतल से 12,010 फुट उंचाई पर स्थित नाको मतदान केंद्र सबसे अधिक उंचाई वाला मतदान केंद्र है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के तहत 128 बी.यू.एस की आवश्यकता है और निर्वाचन विभाग के पास 191 बी.यू.एस उपलब्ध है। इसी प्रकार 128 सी.यू.एस की आवश्यकता है जो 174 उपलब्ध है व वी.वी.पी.ए.टी 176 उपलब्ध है जबकि आवश्यकता केवल 128 की है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया में 616 अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी जिनमें रिजर्व सहित 254 पी.आर.ओ, 254 ए.पी.आर.ओ व रिजर्व सहित 308 मतदान अधिकारी शामिल हैं।  
शातिंपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए 8 सैक्टर मेजिस्ट्रेट, 27 सैक्टर अधिकारी व विभिन्न प्रकार के 20 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। चुनाव के दौरान व्यय पर निगरानी रखने के लिए 3 वीडियो सर्विलैंस टीम, 3 फलाइिंग स्काॅवड, 3 स्टैटिक सर्विलैंस टीम व एम.सी.एम.सी नियंत्रण कक्ष के अलावा 1 शिकायत कक्ष भी स्थापित किया गया है। कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी जानकारी व शिकायत 01786-221491 व 01786-221492 नम्बर पर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए 25 बसों, 89 छोटे वाहनों की आवश्यकता रहेगी।
प्रैस वार्ता के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। बैठक में ए.आर.ओ एवं एस.डी.एम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन जी.एस राणा, नायब तहसीलदार इंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Himachal Darpan

Recent Posts

अकाल एकेडमी बडूसाहिब में पहली बार आयोजित होगा सीबीएसई नॉर्थ जोन-II गर्ल्स टेनिस टूर्नामेंट

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार, अकाल एकेडमी बडूसाहिब…

5 hours ago

“अंगदान- जीवन संजीवनी अभियान” के तहत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ समापन

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), मनमोहक रंगोली बनाकर छात्राओं ने दिया अंगदान का संदेश चार…

5 hours ago

विद्यालय प्रबन्धन समिति का चुनाव सम्पन्न, बिशन सिंह बने एस एम सी के अध्यक्ष

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), आज राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठियोग में आज…

5 hours ago

कारगिल विजय दिवस पर संगड़ाह महाविद्यालय में शपथ ग्रहण व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

संगड़ाह (हेमंत चौहान, संवाददाता), कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में एक…

5 hours ago

हाब्बन में हर्षोल्लास से मनाया गया कारगिल विजय दिवस

राजगढ़ (पवन तोमर , ब्यूरो चीफ), वीर शहीदों की याद में ग्राम पंचायत हाब्बन में…

6 hours ago

एकेएम स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण व सम्मान समारोह

ददाहू (हेमंत चौहान, संवाददाता),देशभक्ति की भावना से सराबोर, वीरता की गाथाओं से प्रेरित और उत्साह…

6 hours ago