Uncategorized

आकर्षक और ज्ञानवर्धक होंगी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियां – अनुपम कश्यप

ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अभी से समारोह की तैयारी आरंभ कर दें। उन्होंने सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में लगभग 27 दल हिस्सा लेंगे जिसमें जे एंड के राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस के महिला व पुरुष टुकड़ियां, सेना पाईप बैंड, यातायात पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होम गार्ड बैंड, पूर्व सैनिकों का दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, आपदा प्रबंधन समूह तथा पुलिस का श्वान दल शामिल होगा। उन्होंने कहा कि परेड के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी तथा एएसपी नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड प्रभावशाली होनी चाहिए और परेड में भाग लेने वाली सभी टुकड़ियों में पूरा समन्वय होना चाहिए क्योंकि परेड व मार्च पास्ट ऐसे समारोहों का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। उन्होंने कहा कि 22 से 24 जनवरी से सभी टुकड़ियां परेड का पूर्वाभ्यास आरंभ करेगी तथा 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।

अनुपम कश्यप ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 25 विभागों की झांकियां देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि समारोह में 22 जे एंड के राइफल्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, उद्यान विभाग, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकियां शामिल की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि विभाग अपने जन कल्याणकारी कार्यक्रमों व नीतियों का नयेपन के साथ प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि झांकियां आकर्षक व ज्ञानवर्धक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जनता गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों को देखने के लिए आती हैं इसलिए सभी अधिकारी इस कार्य में व्यक्तिगत दिलचस्पी लें ताकि झांकियों का बेहतर प्रदर्शन हो।

झांकियों में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला शिमला से अन्य राज्यों के भ्रमण पर गए बच्चे, रोहड़ू की स्पैल वैली, छात्रों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण, समज त्रासदी में डीएनए मैपिंग की भूमिका, विंटर कार्निवाल, सीए स्टोर, मक्की की खरीद, दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, पत्तल बनाने और लंगर परोसने आदि की झलकियना देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी झांकी का विषय उनसे साझा करेंगे और स्वीकृति के बाद वह झांकी तैयार करने का कार्य आरम्भ करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार शहर के चयनित स्थानों पर झांकियों को 26 और 27 जनवरी 2025 को रखा जाएगा ताकि आम जनता झांकियों को देख सके और सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सके। उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश व अन्य राज्यों की लोक संस्कृति को दर्शाने पर बल देते हुए कार्यक्रमों में विविधता लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजक होने चाहिए तथा सभी सांस्कृतिक दल अपने कार्यक्रम की बेहतर ढंग से तैयारी करें। उन्होंने कहा कि एडीएम प्रोटोकॉल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने ने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसका आयोजन बेहतर ढंग से सुनिश्चित बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि परेड में इस वर्ष लगभग 05 बैंड के दल होंगे ताकि पूरी परेड में बैंड धुन एक समान बजती रहे तथा मार्च पास्ट और अधिक आकर्षक बन सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित विभाग विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Himachal Darpan

Recent Posts

भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना पर NHAI ने दिया स्पष्टीकरण

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि आज सुबह से इंटरनेट…

1 day ago

पुलिस थाना नालागढ़ की कार्रवाई में अवैध देसी कट्टा बरामद, Arms Act के तहत मामला दर्ज

सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी…

1 day ago

जीवन में सफलता प्राप्त करने का नहीं होता है कोई शॉर्टकटः राजेश धर्माणी

भगेड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री…

1 day ago

नाहन में 26 नवंबर को मजदूर, किसानों का होगा संयुक्त प्रदर्शन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सीटू जिला सिरमौर कमेटी आज से लागू किए गए चारों लेबर…

1 day ago

फोरलेन निर्माण कार्य पर आगामी आदेशों तक रहेगी रोक- उपायुक्त

शिमला (विकस शर्मा, ब्यूरो चीफ), भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त…

1 day ago

ऊना गोली कांड मामला : पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस भेजा =

ऊना (अक्की रत्तन),पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस…

2 days ago